बीकानेर।शहर के सभी ऑटो चालक यूनियन ने आज यातायात निरीक्षक रमेश सर्वटा से यूनियन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । टीआई रमेश सर्वटा ने बताया कि बीकानेर आटो चालक यूनियन से लाइसेंसशुदा ऑटो,ऑटो के सभी जरूरी कागजात जैसे फिटनेस,बीमा संबंधी कागजात, ऑटो रिक्शा स्टैंड पर निर्धारित संख्या में ऑटो रिक्शा खड़े रखने, चालक को नशे की हालत में पाए जाने पर उसका लाइसेंस निलंबित करने ऑटो पर ऑटो चालक का नाम फोन नंबर, महिला हेल्पलाइन के नंबर लिखना भी अनिवार्य होगा सहित कई मुद्दों पर यूनियन के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई । इसके अलावा सर्वटा ने बताया कि इस सारी कवायद के पीछे हमारा उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना है। इस दौरान हेमंत किराडू, गोपी किशन गहलोत व युधिष्ठिर सिंह भाटी सुंदर लाल, चोरू लाल ,गोपाल चौधरी, सोमेश शर्मा, अब्दुल गफ्फार, गौरीशंकर व्यास, भवानी शंकर व्यास सहित टाईगर ऑटो यूनियन, भारतीय जनता मजदूर मंच भारतीय राष्ट्रीय ऑटो ड्राईवर यूनियन के पदाधिकारी शामिल रहे।