Share on WhatsApp

बीकानेर: व्यापारियों ने नो-पार्किंग एरिया में रियायत की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बीकानेर: शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग केईएम रोड पर ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि शहर के कोटगेट से लेकर सादुलसिंह सर्किल तक शहर का मुख्य मार्केट है। इस दौरान सड़क पर खड़े वाहनों को जिला प्रशासन द्वारा जब्त करना करने की कार्यवाही की जा रही है जिससे केईएम रोड के व्यापारियों की के व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। केईएम रोड पर बीकानेर प्रशासन की ओर से पिछले कुछ समय से जो वनवे ट्रैफिक व्यवस्था की गई है जो सराहनीय है। लेकिन कोटगेट से लेकर सादुलसिंह सर्किल तक जिला प्रशासन की ओर से वाहनों को खड़ा करने को लेकर हठधर्मिता की जा रही है।आम जनता के साथ-साथ ग्राहकों को वाहन खड़ा करने की अनुमति दी जाए ताकि दुकानदारों की आजीविका चल सके।इस दौरान महेंद्र कल्ला, इकबाल समेजा, मकसूद अहमद, सुरेश व्यास, हेमचंद्र पुरोहित, श्रीलाल व्यास, विकी चड्ढा, धनपत चायल, प्रदीप भादाणी, विजय भादाणी सहित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *