बीकानेर: शहर में आवश्यक रखरखाव के लिए सुबह छःबजे से दस बजे तक कल इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बीकेसीइएल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 9,10, कड़वासरा चक्की के आसपास का क्षेत्र,बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया,सिविल लाइंस म्यूजियम सर्किल के आसपास का क्षेत्र,करण ऑटोमोबाइल के आसपास, जिला कोषागार ऑफिस के आसपास का क्षेत्र, शांति अपार्टमेंट, कलेक्टर निवास, मेजर पूर्णसिंह सर्किल, कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल, केवी1, जयपुर रोड, कोठी नंबर 30 के पास के इलाकों में कल विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी