विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु दिनांक 17.08.2022 को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:00 बजे से 9:00 बजे तक बाधित रहेगी।
सुखधारा, रिजर्व पुलिस लाईन रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल पुलिस लाईन रोड गिन्नाणी एरिया, बागवानों का मौहल्ला रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बडी जसोलाई रामदेव मंदिर प्रकाशनाथ मेडी कुचीलपूरा फड बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी एफसीआई गोदाम, भूट्टो का कुआ, इन्द्रा कॉलोनी, फाटीपुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्पोर्ट्स स्कूल सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे नैनों का मस्जिद माता का मंदिर, मूटों का चौक, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा आदि इलाकों में बिजली बंद रहेगी।