
बीकानेर।गंगा शहर थाना इलाके में सूदखोरों की प्रताड़ना तंग आकर एक व्यक्ति ने जहर खा लिया। गंगाशहर के नई लाइन हरिरामजी मंदिर के पास निवासी मुरलीधर पंचारिया 57 जो टैक्सी चलाकर अपना जीवन यापन करता है। सूदखोरों के तगादे से परेशान होकर उसने शुक्रवार को घड़सीसर स्थित आदर्श विद्या मंदिर में जहर खा लिया।मुरलीधर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र पंकज पंचारिया ने मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि मुरलीधर सूदखोरों से परेशान था, उसने पंकज विश्नोई,अजय जाखड़, सत्यनारायण माली, सुरेन्द्र विश्नोई, गुलाब चंद दफ्तरी,गणेश,वरूण रामावत,मामजी कुम्हार से पैसे उधार लिए थे । उधार ली गई रकम का ब्याज नहीं चुका पाने के चलते आरोपी उसे परेशान कर रहे थे। जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया।गंगाशहर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।