Share on WhatsApp

बीकानेर: 25 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

बीकानेर: 25 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

बीकानेर: नयाशहर थाना पुलिस नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 75 ग्राम स्मैक बरामद की है।नया शहर पुलिस फिलहाल तीनों आरोपियों से मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिला पुलिस मादक पदार्थ, अवैध हथियार रखने तथा खरीद-फरोख्त करने वाले व वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इसी के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा के निर्देशन में सीओ सिटी श्रवणदास संत के नेतृत्व में तथा नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के सुपरविजन में टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। आपराधिक घटनाओं में शामिल रहने वाले अपराधियों के संभावित ठिकानों पर लगातार गोपनीय नजरें बनाए रखी गई।बुधवार रात को गश्त के दौरान चौंखुटी पुल के नीचे तीन युवक संदिग्ध हालात में मिले। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम अजय देव पुत्र मोहन लाल, निवासी जिप्सम कॉलोनी, जामसर, सोनू पुत्र पप्पूराम, निवासी नायकों का मोहल्ला, चौंखूटी और अकरम उर्फ विक्की पुत्र दिलीप मुस्लिम, सब्जी मंडी के पीछे, बीकानेर बताए । पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 75 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया। तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

 

*कार्यवाही में ये रहे शामिल*

 

विक्रम तिवाडी, थानाधिकारी, एएसआई रामकरण, डीएसटी, हेड कांस्टेबल कानदान, डीएसटी, हेड कांस्टेबल रामचन्द्र, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कांस्टेबलनरेश कुमार, कांस्टेबल अमरसिंह, कांस्टेबल अशोक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *