बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। उदयरामसर बाइपास के पास हुए इस हादसे में एबोलेरो, अल्टो, मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में लोग आठ लोग घायल हुए है। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।*हादसे में ये हुए घायल*
हरिकिशन,पूनमचंद,रामकिशन, सीताराम,रामगोपाल,समदा,सरिता,
शोभिता, मनस्वी