बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र में हुईं चोरियों के मामलों में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपरविजन में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों में वार्ड नंबर 20 खाजूवाला निवासी पवन कुमार, वार्ड नंबर 17 निवासी ओमप्रकाश नायक और सलमान शामिल हैं।पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने खाजूवाला, रावला और बीकानेर के पीबीएम अस्पताल क्षेत्र में अब तक कुल 17 चोरियों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।इस कार्रवाई में पूगल एएसआई बाबूलाल यादव की अहम भूमिका रही। खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान और भी चोरियों का खुलासा हो सकता है।