पूगल थाना क्षेत्र से दुखद हादसा सामने आया है। हादसे में थाना इलाके के पूगल थाना क्षेत्र से दुखद खबर सामने आई है। जहां रोही में बकरियां चरा रहे तीन भाई-बहनों की पानी की डिग्गी में डूब जाने से मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पूगल पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी विकास बिश्नोई से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पंचायत नाडा के गांव 8 सीएम चक का है। जहां खेत में बकरियां चरा रहे एक भाई व दो बहने पानी की डिग्गी में डूब गए, जिससे तीनों की मौत हो गई। बिश्नोई के अनुसार मृतक बच्चे दो सगे भाईयों के है। जिसमें दो बहनें व एक भाई है। तीनों रोही में बकरियां चरा रहे थे। इस दौरान बकरियों को डिग्गी से पानी पिलाते समय यह घटना हुई। एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों भाई-बहन डिग्गी में डूब गए, जिससे तीनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया। 11 वर्षीय बुकल राम खेत में बकरियां चरा रहा था पशुओं को प्यास लगने पर पास के खेत में बनी डिग्गी पर पशुओं को पानी पिलाने के दौरान बुकल राम का पैर फिसल गया। अपने भाई को डूबता देख उसकी दो बहने आरती और वसुंधरा ने अपने भाई को बचाने के लिए डिग्गी में छलांग लगा दी डिग्गी गहरी होने के कारण तीनों की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को बाहर निकलवाया और शवों को लेकर गूगल जिला अस्पताल में पहुंची जहां मृतक बच्चों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते हैं तीनों बच्चों के गांव रामसर छोटा मैं शोक की लहर छा गई।