बीकानेर। शहर में चोरों की धमाचौकड़ी लगातार जारी है। ताज़ा मामला मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र का है जहां दवाई की दुकान में चोरी में दिन दहाड़े चोरी का का मामला सामने आया है।चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सुबह लगभग ग्यारह बजे के आसपास एक चोर दुकान में घुसता है और दुकान से 35 हजार रुपए निकालकर रफूचक्कर हो जाता हैं। प्राप्त जानकारी जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद नगर में स्थित रक्षिता मेडिकल स्टोर में एक युवक सुबह दस बजे दवा खरीदने के बहाने आया था। इस शख्स ने दुकान की रेकी की और पता लगाया कि रुपए कहां रखे हुए हैं। बाद में मौका पाकर चोर गुल्लक में रखी नकदी पर हाथ साफ कर जाता है। इस संबंध में दुकानदार जगवीर शर्मा ने मुक्ता प्रसाद थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि अजय माली नामक युवक सुबह दुकान पर दवा खरीदने आया और दोपहर में फिर आया। शर्मा ने बताया जब चोर को पता चला कि दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ है तो उसने केमरे का एंगल ही बदल दिया ताकि उसकी यह करतूत कैमरे में कैद न हो पाए हालांकि वह कैमरे के साथ छेडछाड़ की हरकत कैमरे में कैद हो गई।प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।इस मामले की जांच एएसआई सुरेंद्र कुमार को सौंपी गई है।