बीकानेर जिले में लूणकरणसर तहसील में बहुत चर्चित घटना भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री मदन दास स्वामी पर हमला करने वाले हमलावर हुए गिरफ्तार। मदन दास स्वामी को होश आने के बाद पुलिस ने बयान लेने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर एडिशनल एसपी ग्रामीण के देखरेख पर।लूणकरणसर पुलिस वृत अधिकारी नरेंद्र पूनिया के सुपरविजन में टीम गठित करके।
लूणकरणसर थाना अधिकारी गणेश कुमार बिश्नोई के नेतृत्व मेंएएसआई सुरेश कुमार मीणा हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार दोबारा अलग-अलग जगह पर दबीस देकर। पांच मुजरिम को किया गिरफ्तार। कोर्ट में पेश करके कोर्ट से आदेश लिया रिमांड का। पकड़े गए आरोपी चक 247 निवासी बजरंग दास ,केसदास, लूणकरणसर वार्ड नंबर 31 89 मुनीराम बाजीगर, लूणकरणसर वार्ड नंबर 11 निवासी पूनम नाथ, लूणकरणसर वार्ड नंबर 28 निवासी लालचंद नायक।