बीकानेर । जिला प्रशासन ने आगामी पूनरासर हनुमान मंदिर में भरने वाले मेले के दौरान पदयात्रियों और दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदला किया गया है। टीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 7 से 8 सितंबर तक पूनरासर जाने वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से नापासर-गुसांईसर-सेरूणा होते पूनरासर जा सकेंगे, वहीं नौरंगदेसर से कच्चे मार्ग पर सेवा संघ वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से जयपुर बाईपास होते श्रीगंगानगर रोड-पेमासर फांटा होकर बंबलू-नौरंगदे सर जा सकेंगे।जयपुर रोड नौरंगदे सर तक सेवा वाले वाहन हल्दीराम प्याऊ से जयपुर बाईपास होकर नौरंगदे सर तक शाम पांच बजे तक जयपुर बाइपास रोड पर प्रवेश कर सकेंगे। सभी सेवा समिति को हाइवे से 50 फीट दूरी पर टेंट लगाने होंगे, ताकि आने जाने वाले पदयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और जाम की स्थिति न बने।