बीकानेर।शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा रोजाना बढ़ता जा रहा है। पर लोग लापरवाही बरतने से बिल्कुल बाज नहीं आ रहे हैं। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना यह बातें केवल कहने और सुनने में ही आ रही है। इसे ज्यादातर लोग अपना नहीं रहे हैं। ऐसी ही तस्वीर नजर आई बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम में जहां ट्रोमा सेंटर से लेकर अस्पताल के हर वार्ड में बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन बिना मास्क लगाए ही अस्पताल में घूमते नजर आए। भीड़ भी ऐसी, जैसे सामान्य दिनों की तरह कोई मेला लगा हो। लोगों की यह लापरवाही ऐसी की नो मास्क नो एंट्री की अपील का मानो इन लोगों पर कोई भी असर ही नहीं। दूसरी ओर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई ना होता देख लोग कोविड-19 गाइड लाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। यहां तक कि कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों को भी मानो इस जानलेवा बीमारी का कोई भय नहीं, शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाज़िटिव मरीजो के बीच ऐसी तस्वीरें डराने वाली है। बीकानेर में अब तक 57 कोविड पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। लगातार कोरोना पॉजिटिव केस आने के बावजूद लोग मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर इस बीमारी को न्योता दे रहे हैं।