बीकानेर। मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में एक मेडिकल जांच लेबोरेटरी में चोरों ने कल देर रात सेंध मार दी। लैब के ताले तोड़ अंदर घुसे चोर वहां रखे तेरह हजार रुपए और महंगे इंजेक्शन पर हाथ साफ कर गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद थाना इलाके के 2 नंबर सेक्टर में पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद फारूक चौहान यश लैब के नाम से मेडिकल जांच सेंटर चलाते हैं। मोहम्मद फारूक ने बताया कि दो चोर उसकी लैब के ताले तोड़ अंदर घुस गए।चोरों ने सबसे पहले रिसेप्शन पर तलाशी की। यहां दराज में रखे 13 हजार रुपए, काउंटर में रखे महंगे इंजेक्शन चोर निकाल कर ले गए। फिलहाल मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जूटी है।