बीकानेर। जिले के नाल पुलिस थाने के समीप ही स्थित एक ज्वेलरी की दुकान पर देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था को धत्ता बता दिया है। चोरी की इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है है कि अज्ञात चोरों बड़े ही आराम से ज्वैलरी की दुकान के काउंटर पर रखे गहनो पर हाथ साफ कर गए। हैरत की बात यह कि चोर लगभग पांच मिनट तक दुकान में रहे। पुलिस थाने से महज कुछ दी दूरी पर स्थित ज्वेलरी की दुकान पर हुई इस चोरी से आमजन में भय का वातावरण व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाल थाने से कुछ दूरी पर नवरत्न पुत्र ओमप्रकाश सोनी की श्री लक्ष्मी कृपा ज्वेलरी की दुकान है। कल देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोडक़र भीतर प्रवेश किया और दुकान के काउंटर में रखे सोने, चांदी मोती के हार सहित गल्ले में रखी नकदी चुरा कर ले गए।चोरी की यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आज सुबह आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखकर दुकान मालिक वार्ड नंबर 23 नाल निवासी नवरतन सोनी को इस बाबत सूचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नवरतन सोनी ने देखा कि उसकी दुकान के शटर के ताले टूटे हुए हैं। नवरतन सोनी ने शटर खोलकर दुकान में प्रवेश किया तो पाया कि दुकान का सारा सामान अव्यविस्थत है।पीडित नवरतन सोनी ने नाल थाना पुलिस में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।