बीकानेर। शहर में चोरों की धमाचौकड़ी लगातार जारी है। बीती रात गंगाशहर थाने इलाके एक ज्वेलरी की दुकान पर चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। ज्वैलरी की दुकान में असफल होने के बाद चोर पास के मकान में घुसे और वहां रखी नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर गए। फिलहाल मकान से चोर कितने के माल पर हाथ साफ कर गए हैं इसका पता लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि इस ज्वैलरी की दुकान से पिछले साल दिसंबर महीने में रात को चोरों ने सैंधमारी कर लाखों की जेवरात और चांदी पर हाथ साफ कर गए थे।ज्वैलरी शॉप के मालिक ने पहले की चोरी की वारदात से सबक लेते हुए अपनी दुकान पर मजबूत ताले लगवाए थे,जो इन चोरों के औजारों से भी नहीं खुलेजिसके चलते चोर चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दे सके।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन चोरियां हो रही है।पुलिस प्रभावी गस्त ना होने के चलते आए दिन चोरियों की वारदातें हो रही है।चोर आए दिन लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो जाते हैं।