बीकानेर। शहर में चोरों के हौसले कितने बुलंद उन्हे मानो खाकी का कोई खौफ ही नही रहा। चोरों की हिमाकत इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने राजस्थान सरकार में मंत्री डॉ बीडी कल्ला के भतीजे के यहां भी हाथ साफ कर गए।मंत्री डा बीडी कल्ला के डागा चौक स्थित उनके भतीजे नरेंद्र कल्ला के घर को चोरों ने निशाना बनाया है । बताया जा रहा है कि परिवार जन नाथद्वारा गए हुए थे जिसके चलते कल्ला का मकान कुछ दिनों से बंद था। सुबह ताले टूटे व सामान बिखरा मिलने पर आसपास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलने पर नयाशहर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एड एसपी अमित कुमार,सीओ सिटी दीपचंद, नया शहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण भी मौके पर पहुंचे है। फिलहाल डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुला लिया गया है चोर मकान से क्या-क्या चुरा कर ले गए इसका आकलन भी किया जा रहा है।