बीकानेर। बोलेरो केंपर में सवार होकर आए नकाबपोश चोरों द्वारा एक निजी बैंक का एटीएम उखाड़ने का प्रयास किया गया,घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। एटीएम उखाड़ने की यह घटना एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक नकाबपोश चोर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कलर का स्प्रे कर रहा है। साथ ही बैंक के एटीएम को उखाड़ने के लिए बोलेरो केंपर भी एटीएम के आगे लगा रहे हैं। हालांकि चोरों का यह प्रयास विफल रहा लेकिन पूरी योजना के साथ एटीएम उखाड़कर कर लूट करने पहुंचे चोरों के हौसले बुलंद नजर आए। मिली जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के कालू रोड स्थित एक निजी बैंक के एटीएम में सोमवार देर रात कुछ नकाबपोश पहुंचे और एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया। ग्रामीणों के जागने पर पर बोलोरो कैंपर सवार नकाबपोश वहां से भाग गए इस दौरान बैंक के मुंबई स्थित ऑफिस में सायरन बजा और उन्होंने भी बीकानेर के बैंक मैनेजर को इस बारे में फोन किया। घटना की सूचना मिलने पर
लूणकरणसर थाना अधिकारी गणेशाराम विश्नोई मौके पर पहुंचे पुलिस ने बोलोरो कैंपर गाड़ी का पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर कैंपर सवार वहां से सरदार शहर की तरफ भाग निकले। पुलिस द्वारा बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर सामने आया कि देर रात एक गाड़ी में कुछ नकाबपोश वहां पहुंचे और एटीएम को उखाड़ने का प्रयास कर लूट करनी चाही लेकिन वे सफल नहीं हुए।