बीकानेर । जिले में चोर इस कदर बेखौफ है कि वे आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस इन चोरों के सामने बेबस सी नजर आ रही है। अब चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया है। देर रात को नोखा के अंबेडकर सर्किल पर पीएनबी बैंक को उखाड़ कर ले गए। बताया जा रहा है कि देर रात को 3 बजे बोलेरो में सवार होकर आए चोरों ने पीएनबी बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए बैंक अधिकारियों के अनुसार इस एटीएम में लाखों रुपए थे फिलहाल बैंक कर्मी एटीएम में जमा रकम का आकलन करने में जुटे हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर एटीएम लूट करने वाले की तलाश में जुट गई है।