बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके के गोगागेट पशु चिकित्सालय के पास स्थित शिवमंदिर में चोरों ने भगवान के घर को भी नहीं बख्शा। देर रात हुई इस चोरी की घटना में चोर शिव मंदिर के दान पात्र में रखे रुपयों पर हाथ साफ कर गए। हैरत की बात है कि भक्तों का आस्था का केंद्र माने जाने वाले भगवान के घर को भी अब चोरों ने नहीं बख्शा। चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मंदिर में पहले भी दो बार चोरी हो चुकी है। सूचना मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर के आसपास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। उनका कहना है कि जब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं है, तो आमजन की सुरक्षा कैसे होगी? चोरी की घटना के बाद लोगों में भारी रोष है।