बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। चोर श्री रामसर रोड स्थित रामदेव मंदिर के पास से मोटरसाइकिल उठा ले गए। बाइक चोरी करते चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि घर के आगे खड़ी गाड़ी को दो चोर बिना किसी डर के बड़ी आसानी से लेकर रफूचक्कर हो गए। घटना को लेकर पीड़ित ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
श्री रामसर रोड रामदेव मंदिर के पास रहने वाले भगवान सिंह ने बताया कि 29अगस्त की रात को उसने हमेशा की तरह अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के आगे खड़ी की थी। 3बजे के आसपास दो अज्ञात चोर घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। फिलहाल गंगाशहर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है।