बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में एक बेहद दिलचस्प और चौंकाने वाली चोरी की घटना ने सबका ध्यान खींचा। सड़क किनारे एक स्कोर्पियो गाड़ी के बेक मिरर में एक पर्ची चिपकी हुई मिली।पर्ची में लिखा हुआ था कि यह गाड़ी चोरी की है। सबसे अनोखी बात यह रही कि स्कोर्पियो में पर्ची में बड़े बड़े शब्दों में “सॉरी”लिखा हुआ था। दरअसल नापासर के जयपुर रोड पर स्थित ग्रीन गार्डन होटल के पास सड़क पर लावारिस स्कोर्पियो को देख स्थानीय लोग हैरान हो गए। गाडी के संदिग्ध लगने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब गाड़ी की तलाशी ली, तो अंदर से यह “माफी की चिट्ठी” मिली, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया। चोरी की यह स्कोर्पियो दिल्ली के पालम विहार इलाके से चुराई गई है।पर्ची में लिखे गाड़ी के नंबर की पड़ताल करने पर मालिक का पता लगाया गया तो गाड़ी दिल्ली के पालम विहार निवासी विनय कुमार की निकली जो 9 तारीख को घर के आगे से चोरी हो गई थी। फिलहाल नापासर थाना पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस स्कोर्पियो को किसी वारदात में इस्तेमाल किया गया है। अब पुलिस उस चोर की तलाश में जुटी है जिसने इस अनोखी चोरी को अंजाम दिया है।