बीकानेर। शहर में चोरी की वारदातें बढ़ने के बाद जिले के ग्रामीण इलाकों में भी अब चोर शोर मचा रहे हैं। चोरी की ताजा वारदात बीकानेर के छतरगढ कस्बे की है जहां अनूपगढ बीकानेर नेशनल हाईवे पर स्थित मिस्त्री बाजार में गत रात्रि चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान पार कर गए। चोरों ने मिस्त्री बाजार में एक के बाद तीन दुकानों पर हाथ साफ किया। आपको बता दें कि यह मार्केट छतरगढ पुलिस थाने से मात्र ढाई सौ मीटर दूरी पर स्थित है। चोर इन दुकानों से कृषि कुंऐ की मोटर कॉपर तार कृषि संबंधित उपकरण चोर पिकअप गाड़ी में डालकर ले गए। चोरी की यह वारदात सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई है । छतरगढ पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है । चोरी में तीनो दूकानों से लगभग तीन लाख का कोपर तार व पचास हजार रूपए पर चोर हाथ साफ कर गए।