बीकानेर। दिवाली से पूर्व आवश्यक रख-रखाव के के लिए 16 सितम्बर को एमपी कॉलोनी सेक्टर 9 से 17,ऊन मण्डी,पूगल रोड ब्रिज, एमपी कॉलोनी सेकटर 1 से 8. भीम नगर, रामपुरा बाई पास, रंगोली फेक्ट्री, काजरी फॉर्म हाउस,लालगढ स्टेशन, छत्ता फेक्ट्री, रामपुरा गली न. (1-20), कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडों का मौहल्ला, रेल्वे वर्क शॉप, गली न. 23, दूध डेयरी, लक्ष्मी इलेक्ट्रिक, राजपूत हॉस्टल, नवल सागर कुआ. वीर दुर्गा दास सर्किल, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजीसा बास, दयानन्द पब्लिक स्कूल, पुरानी कचहरी,सादुल क्लब, आर.सी.डी.एफ मैन, काजरी फार्म हाउस,रामपुरा (गली न 1 से 20), भीम नगर रामपुरा बाईपास रोड़ लाल खां की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीप जी की बाड़ी, गली न. 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छत्ता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़, 33 के.वी. वाटर वर्क्स आदि इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक बाधित रहेगी।