बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी करते हुए आगामी 16फरवरी को देवनारायण जयंती पर राजकीय निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर 16 फरवरी को राजकीय व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। मोदी ने सार्वजनिक अवकाशों के परिपेक्ष्य में विभागीय शिविरा पंचाग वर्ष 2023-24 के संबंध में संशोधन कर 16 फरवरी को देवनारायण जयंती पर अवकाश की घोषणा की है।इससे पहले भी पिछले साल सरकार ने देवनारायण जयंती पर अवकाश की घोषणा की थी। निदेशक ने इस आदेश के संबंध में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, एसआईईआरटी उदयपुर के साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक को भी अवगत कराया है।