बीकानेर। शहर के जयपुर रोड स्थित खाटूश्यामजी नगर में आज सुबह हड़कंप मच गया। इलाके के सुरेंद्र सिंह कस्वां के मकान की दीवार में एक 7 फीट लंबा अजगर फन फैलाए आराम फरमा रहा था! अजगर को देखते ही कस्वां परिवार की सांसें फूल ग ई। अजगर को देखने कुछ लोग तो अपने घरों की छतों पर चढ़ गए, तो कुछ मोबाइल निकालकर अजगर का फोटो लेने लगे। अनहोनी की आशंका के चलते कस्वां परिवार ने वन विभाग को सूचित किया।वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर इलाके को घेर लिया और अजगर को बड़ी ही फुर्ती से काबू किया। वन विभाग के सीताराम स्वामी ने बताया, वैसे तो बीकानेर क्षेत्र में अजगर नहीं पाए जाते। इलाका हाईवे से लगता है हो सकता है यह अजगर किसी गाड़ी के जरिए यहां आ गया है। अजगर के इस रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल अजगर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया है।