बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े डूंगर महाविद्यालय में आज अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान एबीवीपी के छात्रों में कालेज प्रशासन, पुलिस अधिकारियों से तीखी झड़प हो गई।तीखी नोंकझोंक के बाद कालेज प्रशासन ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। छात्रों ने बताया कि कालेज में पिछले कई वर्षों से छात्र कालेज परिसर में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति सहित ग्यारह रह सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्षरत है। महाविद्यालय प्रशासन हमारी इन मांगों को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है।12 सूत्रीय मांगपत्र के तत्काल समाधान की मांग की है, ताकि छात्रों के हितों की रक्षा की जा सके और महाविद्यालय का समुचित विकास हो सके। एबीवीपी ने महाविद्यालय में होने वाली प्रतियोगी परीक्षा के दौरान आने वाले परिक्षार्थियों के मोबाइल, बैग जमा करने पर शुल्क को लेकर कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस दौरान प्राचार्य कक्ष में पुलिस की मौजूदगी को लेकर छात्र नेताओं व पुलिस के अधिकारियों में तीखी झडप देखने को मिली