बीकानेर। शहर में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका नजारा मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में देखने को मिला जहां देर रात कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई। फायरिंग की इस घटना में एक नाबालिग घायल हो गया। जानकारी के अनुसार देर रात 11नंबर गली के रहने वाले लियाकत ने बताया कि देर रात वह अपने घर के बाड़े में बैठा था अचानक उसका पड़ोसी तौहीद, ओमप्रकाश उसके पास आए और उससे मारपीट शुरू कर दी आरोपी ने उस पर फायरिंग भी की जो उसके बेटे के पैर में जा लगी । मोहल्ले वालों के इकठ्ठा होने पर आरोपी वहां से भाग गया। इस हमले में घायल नाबालिग को पीबीएम अस्पताल लाया गया हैं। मारपीट में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है आरोपी ने 2 महीने पहले भी लियाकत के घर पर फायरिंग की थी।मामले में मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को राउंड अप किया है।