बीकानेर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बीकानेर में रोड शो होने की संभावना बन रही है। हालांकि अभी तक इस कार्यक्रम को लेकर स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 20 नवंबर को नरेन्द्र मोदी बीकानेर में रोड़ कर सकते हैं। प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश आलकमान की ओर से यहां पार्टी के पदाधिकारियों को यह संदेश पहुंचाया गया है जिसके बाद स्थानीय संगठन तैयारी में जुट गया है। आलकमान के इस संदेश के बाद पार्टी के पदाधिकारी तैयारी में जुट गए है।