बीकानेर शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताज़ा मामला सदर थाना इलाके का है। चोरों ने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए नकदी जेवरात पार कर ग ए। इस संबंध में रामपुरा बस्ती जम्भेश्वर मंदिर के पास रहने वाले कुशाल सिंह पुत्र आनंद सिंह राजपूत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसक मकान के ताले तोड़कर सोने की अंगूठी दो नग, बिछिया की जोड़ी दो नग, सोने का लोंग, 14 हजार रुपए नकदी, पांच हजार रुपए की चांदी की माला चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।