बीकानेर। शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। चोर आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। जय नारायण व्यास कालोनी थाना क्षेत्र स्थित सुदर्शना नगर के ए सेक्टर से 29 जून को चोर देर रात एक घर के आगे रखें कार इंजन,गियर बॉक्स चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुदर्शना नगर निवासी हेमंत मोदी पुत्र पवन मोदी ने जयनारायण व्यास कालोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 29जून की रात को लगभग सवा एक बजे चोर उसके घर के आगे से कार का इंजन,गियर बॉक्स टैक्सी में डालकर ले गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है। शहर में आए दिन हो रही चोरी की वारदातो से आमजन दहशत में हैं वहीं लोग पुलिस की गश्त पर सवाल उठा रहे हैं।