
बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोर भीड़ का फायदा उठाकर मरीजों और उनके परिजनों के पर्स, मोबाइल और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं।ताजा मामला अस्पताल परिसर में स्थित भंवरलाल पेड़ीवाल भोजनालय का है, जहां एक युवक जेबतराशी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। खाना खाने आए लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।भोजनालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई, जिसमें युवक को जेबतराशी करते हुए साफ देखा जा सकता है। गौरतलब है कि इस भोजनालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीजों के परिजन भोजन करने आते हैं।फिलहाल, पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।