बीकानेर। शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चोरों ने अब नया शहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर रोड पर विवेक बाल मंदिर स्कूल के पास चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़ दिए। लक्ष्मी सोलर, राम स्टूडियो और एक अन्य दुकान से लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया गया।यह घटना अलसुबह 4 बजे सामने आई, जब आसपास के लोगों ने दुकानदारों को जानकारी दी। बार-बार हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस इन पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। चोरी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर चोरों की तलाश में जुट गई है, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं पर अब शहरवासी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।