बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित एक सोने-चांदी की दुकान में चोरी की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।चोरी की यह घटना 23 जनवरी की रात काली माता मंदिर के पास पंचमुखा हनुमान मंदिर के पास हुई थी ।दुकान मालिक श्यामसुंदर सोनी ने कोटगेट थाने में दर्ज अपनी शिकायत में बताया था कि उनकी दुकान उनके मकान के अंदर स्थित है, जहां रात के समय दो अज्ञात चोरों ने गेट और दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।चोर करीब तीन किलो चांदी के आभूषण, 10 ग्राम सोने के गहने और 20 हजार रुपए नकद ले उड़े। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।