बीकानेर। नोखा रोड पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। घायल युवक ने आज दौराने इलाज दम तोड दिया। मृतक की पहचान शिवा बस्ती नोखा रोड निवासी गणेशमल पुत्र रामलाल उपाध्याय के रूप में हुई है। गंगाशहर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया।