बीकानेर।शहर में कई दिनों बाद इंद्रदेव मेहरबान हुए। बीकानेर शहर में आज देर शाम हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया । । बीकानेर के अलावा श्री डूंगरगढ़ नोखा खाजूवाला लूणकरणसर आदि क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश के समाचार मिलेगी मिले हैं। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं वही खाजूवाला क्षेत्र में हुई तेज बारिश किसानों पर आफत बनकर बरसी। बारिश के चलते खेतों में पानी जमा हो गया जिससे मूंगफली ग्वार मूंग मोठ आदि की फसलों को नुकसान हुआ है। बीकानेर में कुछ दिनों के अंतराल के बाद हुई बरसात के बाद हालात विकट हो गए। शहर के निचले हिस्सों में गली मोहल्ले पानी से लबालब हो गए। शहर के गिन्नाणी, जस्सूसर गेट, वाल्मीकि बस्ती आदि क्षेत्रों में सड़कों पर पानी जमा हो गया।सफाई के अभाव में नाले भी ओवरफ्लो होकर बहने लगे हैं