बीकानेर। ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक हैड कांस्टेबल को बिना नंबरी स्कूटी को रोकना भारी पड़ा। दरअसल कस्टम पॉइंट में तैनात यातायात सिपाही ने बिना नंबरी स्कूटी गाड़ी को रोककर उससे गाड़ी के कागजात के बारे में पूछताछ की , स्कूटी चालक रामस्वरूप ने गाड़ी रोके जाने पर यातायात में तैनात हेड कांस्टेबल सहीराम, कांस्टेबल नितेंद्र के साथ अभद्रता करते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी। ्इस दौरान स्कूटी चालक रामस्वरूप बिश्नोई ने यातायात सिपाही के साथ गाली गलौज करते हुए उसके द्वारा बनाई गई फर्द को फ़ाड़ दिया। अचानक हुए वाकए के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल सहीराम विश्नोई ने कोटगेट थाने में रामस्वरूप के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, सहित सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी पूगल फांटा ट्रेफिक पाइंट पर भी टैक्सी चालक और यातायात पुलिस कर्मी आमने-सामने हो गए थे इस मामले में ड्राइवर ने पुलिसकर्मी पर उसके साथ अभद्रता करने का आरोप भी लगाया था।