बीकानेर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में क्रिमीलेयर प्रावधान रखने के सुझाव के खिलाफ आज दलित संगठनों ने भारत बंद के तहत बीकानेर में भी बंद का आह्वान किया था। शहर में भी मिला-जुला असर देखने को मिला। इस दौरान जगह जगह पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बीकानेर व्यापार संघ ने भारत बंद का समर्थन किया है। शहर के कोटगेट केईएम रोड, स्टेशन रोड,रानी बाजार आदि इलाकों में बंद का व्यापक असर देखने को मिला।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण में क्रीमीलेयर प्रावधान रखने के आदेश के बाद आरक्षण समर्थकों द्वारा पूरे देश में भारत बंद का आह्वान किया गया है।वहीं शहरी इलाकों में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला जहां कजली तीज को लेकर दुकान बाजार खुले नजर आए। तीज को लेकर नमकीन मिठाई,जनरल स्टोर की दुकानें सुबह से ही खुली दिखाई दी।
*बंद समर्थकों के झुंड आये नजर*
बंद के समर्थकों के अनेक झुंड शहर के मुख्य मार्गों पर नजर आए इस दौरान नारेबाजी करते हुए सड़कों पर घूमते नजर आए। कोटगेट पर बंद समर्थकों की भारी भीड़ रही, तो पुलिस का भारी लवाजमा भी तैनात रहा। जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि और एसपी तेजस्वनी गौतम कोटगेट पहुंचे। इस दौरान वहां आंदोलनकारी भी पहुंच गए। आला अधिकारियों को देखने के बाद नारेबाजी करने लगे। किसी भी तरह की चूक नहीं रहे, इसके लिए पुलिस ने बंदोबस्त कर रखें हैं। लगातार निगरानी की जा रही है। बंद के दौरान शहर में शांति व्यवस्था का माहौल था। प्रशासन ने कल ही बंद को लेकर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी जिसका असर भी दिखाई दिया। बंद समर्थकों ने कोटगेट से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा।