Share on WhatsApp

बीकानेर:झूठी निकली बच्चों के अपहरण की कहानी, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज चार घंटे किया घटना का पटाक्षेप

बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके से दो बालकों के अपहरण कर ले जाने की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरकत में आई पुलिस ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद की इस पूरी गुत्थी को सुलझा लिया। बालकों ने घरवालों के डर से अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जस्सूसर गेट के बाहर रहने वाले दो बच्चे सुबह घर से बाहर खेलने गए। वे देर शाम तक घर नहीं पहुंचे।घर पर डांट से बचने के दोनों बच्चों ने परिजनों से डर कर अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। उन्होंने परिजनों को बताया कि जस्सूसर गेट की तरफ से जब वे घर आ रहे थे, तब एक वैन में तीन व्यक्ति आए और उन्हें जबरन वैन में डालकर ले गए। घबराए परिजनों ने सारी घटना पुलिस को जाकर बताई।

 

*सीसीटीवी से सच आया सामने*

 

घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस की पांच टीमों ने 38 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। कैमरे की जांच में पता चला कि दोनों बालक पैदल- पैदल ही नाल की तरफ जाते दिखाई दिए। दोनों दोस्त अपनी भुआ के घर चले गए थे। पुलिस को बच्चे भुआ के घर मिल भी गए। जब पुलिस ने दोनों बच्चों से अपहरणकर्ताओं के बारे में पूछने पर बच्चे असहज दिखे हालांकि कुछ देर की पूछताछ के बाद उन्होंने सब सच उगल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *