बीकानेर । नया शहर क्षेत्र में स्थित ज्वैलर्स की एक छोटी दुकान में कल देर रात चोरी हो गई। दुकान में रखे सोने व चांदी के आभूषण के साथ ही कुछ नगदी भी चोर ले गए।चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह घटना दाऊ जी रोड पर स्थित नथमल सोनी की दुकान पर हुई। सुबह पुलिस के मौके पर पहुंचने पर ही दुकान का शटर खोला गया, तब चोरी हुए सामान का पता चला।ज्वैलर्स के संचालक नथमल सोनी ने बताया कि सोमवार सुबह पड़ौसियों ने कॉल करके बताया कि उसकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। मौके पर पहुंचते ही पुलिस को फोन किया। बाद में दुकान का गेट खोलने पर पता चला कि चोर सब कुछ लेकर चले गए। नथमल सोनी ने बताया कि चोर 2.5 किलो चांदी,गल्ले में रखे 80 हजार रूपए नकद ले गए।नया शहर पुलिस ने माैके पर पहुंचकर मुआयना किया। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।