बीकानेर। पिछले छः दिन से लापता चल रहे भाजपा लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल आज सुबह सकुशल अपने घर लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार ले रखे थे जिसके चलते यह लोग आए दिन करोल को परेशान करते थे हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि इस दौरान वे कहां कहां रहे लेकिन करोल से सकुशल लौटने पर पुलिस व उनके परिवार वालों ने राहत की सांस ली हैं। गौरतलब रहे कि विगत शनिवार को करोल अपने घर से बिना बताए निकल गए थे और उनकी मोटरसाइकिल शोभासर झील के पास मिली थी। करोल के पुत्र ने बीछवाल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी