बीकानेर । भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद करोल की दूसरे दिन भी शोभासर के रिजर्व वायर में तलाश जारी रही लेकिन वे दूसरे दिन भी नहीं मिले। शनिवार को उनकी बाइक शोभासर झील के पास मिलने पर आज एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश झील में कर रही है। प्राप्त साक्ष्य के बाद विनोद के नहर में कूदने का भी कोई संकेत नहीं मिला है।ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि करोल ने अपनी बाइक यहां खड़ी करके कहीं और चले गए हैं। ऐसे में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त ने बताया कि करोल की बाइक शोभासर झील के पास ही खड़ी थी। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक स्टेट्स लगाया था, उस स्टेट्स के हिसाब से उनके नहर में छलांग लगाने की आशंका के आधार पर उनकी तलाश शोभासर रिजर्व वायर के आसपास तलाश की जा रही है।