Share on WhatsApp

बीकानेर: धमाकों से गूंज उठे रेतीले धोरे भारत -साऊदी अरब की संयुक्त सेना ने किया महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास

बीकानेर। भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है। रॉयल सऊदी लैंड फोर्स और भारतीय सेना की संयुक्त टुकड़ियों द्वारा अब तक दस दिनों का प्रशिक्षण किया गया हैं। 29 जनवरी से शुरू हुआ यह युद्धाभ्यास 10 फरवरी तक चलेगा, जिसमें रणनीति, अभ्यास, दोनों सेनाओं की ओर से अपनाई जाने वाली अपनी सर्वोत्तम जानकारियों के आदान-प्रदान के अलावा हथियार और उपकरण संचालन, निशानेबाजी, टीम एकीकरण, शारीरिक फिटनेस और संयुक्त राष्ट्र नियमों की बारीकियों को समझने पर केंद्रित प्रशिक्षण भी किया गया। सेना के ब्रिगेडियर संजीब मुखर्जी बताया कि अगले कुछ दिनों में दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियां संयुक्त रूप से अभ्यास के अगले चरण में युद्ध कौशल प्रदर्शन करेगी। इस दौरान रिफ्लेक्स शूटिंग और संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देना शामिल है। इस अभ्यास से दोनों सेनाओं की टुकड़ियों को संयुक्त रूप से किए जाने वाले इस तरह के ऑपरेशन्स पर आपसी तालमेल को मजबूत करने का अवसर मिला है और साझा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने, रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाने और दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा।इस तरह के संयुक्त युद्ध अभ्यास से दोनों देशों को लाभ होता है। हथियारों के अलावा रणनीतिक कौशल विपरीत परिस्थितियों और बदलती जलवायु के अनुसार किए जाने वाले सैन्य ऑपरेशंस को समझने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *