बीकानेर । जिले के नौरंगदेसर गांव के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल के एक कमरे की छत भरभराकर गिर गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि घटना के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था।घटना के एक घंटे बाद कमरे में टीकाकरण कार्यक्रम होना था। छत की पट्टियां टूटने से कमरे में रखा फर्नीचर और अन्य सामान मलबे में दब गया। ग्रामीणों का आरोप है कि जीर्णशीर्ण भवन की स्थिति को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। हादसे ने चिकित्सा सुविधाओं की बदहाली को उजागर कर दिया है।