बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके के मलकीसर अंडर ब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह मलकीसर अंडर ब्रिज के पास पीपेरा निवासी 70 वर्षीय किशनलाल नायक कालका ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे इतना भीषण था कि वृद्ध का सर धड़ से अलग हो गया। घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लूणकरणसर ले जाया गया है जहां उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।