बीकानेर। सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालने के शौक ने दो युवक को मौत के मुंह में धकेल दिया। रविवार शाम को लूणकरणसर राजमार्ग हरियासर बस स्टैंड के पास पर रील बनाने के चक्कर में बाइक सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक अन्य युवक ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया।मृतक बुधराम छः बहनों का इकलौता भाई था।जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के हरियासर के रहने वाले खादिम हुसैन,बुधराम लूणकरणसर राजमार्ग पर बाइक पर बैठकर रील बना रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में बुधराम की मौके पर ही मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल खादिम हुसैन ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया।