बीकानेर। एक पैराओलंपियन को नशेड़ी युवक को टोकना भारी पड़ा। नशेड़ी ने गुस्से में आकर पैरा ओलंपियन की तीरंदाजी के प्रशिक्षण अकादमी में आग लगा दी। आग में अकादमी में रखा प्रशिक्षण का लाखों रुपए कि सामान जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के नयाशहर थाना इलाके के जवाहर पार्क के पास में पैरा ओलंपियन श्याम सुन्दर स्वामी की तीरंदाजी एकेडमी है।एकेडमी के पास में प्रवीण स्वामी नामक युवक नशे में धुत्त होकर आता है और वहां आने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ आए दिन छेड़छाड़ करता है। युवक को ऐसा करने से मना किया तो उसने कल देर रात प्रशिक्षण केन्द्र में पड़े सामान को आग लगा दी। जिससे करीब ढाई लाख रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। नशेड़ी युवक द्वारा सामान जलाने का खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों ने रोष जताया। नया शहर थाना पुलिस ने पेरा ओलंपियन श्याम सुंदर स्वामी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।