Share on WhatsApp

बीकानेर:जिला कलक्टर ने श्रीकोलायत के कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का लिया जायजा अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कार्तिक पूर्णिमा को श्रीकोलायत में भरने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लिया तथा मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि कपिल मुनि मंदिर और कपिल सरोवर जन-जन की आस्था का केंद्र है। प्रति वर्ष यहां भरने वाले मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। कोरोना संक्रमण के दौर के बाद पहली बार यह मेला भरने जा रहा है। इस दौरान चंद्रग्रहण होने के कारण यहां और अधिक संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है, इसको ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर चाक-चौबंद कर ली जाए।
जिला कलक्टर ने मेले के दौरान पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, यातायात एवं पार्किंग, मेडिकल टीमों की तैनातगी, प्रमुख मार्गाे की साफ-सफाई, सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने मंदिर परिसर की साज-सज्जा, महा-आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लाइटिंग भव्य तरीके से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरोवर में स्नान के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से संबंधित बैनर लगवाए जाएं तथा सरोवर में निर्धारित स्थान से आगे कोई नहीं जा सके इसके मद्देनजर रस्से आदि लगवाए जाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि मेले के मद्देनजर श्रद्धालुओं की आने के साथ ही एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहें। मेला स्थल पर कंट्रोल रूम एवं मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय स्थापित किया जाए। मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रत्येक स्थिति पर नजर रखी जाए तथा मेला स्थल पर श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास के अलग मार्ग निर्धारित किए जाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि कोलायत मेले के मद्देनजर अतिरिक्त बसें चलवाने के लिए रोडवेज को पत्र लिखा जाए तथा मेला स्थल के आस-पास भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाए। उन्होंने कहा कि तालाब के प्रत्येक घाट पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए तथा आवश्यकता के अनुसार बैरिकेटिंग की जाए एवं पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया जाए। उन्होंने कपिल सरोवर परिसर के चारों ओर के क्षेत्र तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील कुमार, कोलायत उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार पंवार, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा, पर्यटन विभाग के उप निदेशक कृष्ण कुमार, पुलिस वृताधिकारी अरविंद कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
*अक्कासर में सुनी जन समस्याएं*
जिला कलक्टर ने अक्कासर में आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि अक्कासर गांव के रिहायशी क्षेत्र से बज्जू की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ी संख्या में निकलते हैं, जबकि इसके लिए बाईपास बनवाया हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है। इसके मद्देनजर उन्होंने गांव में से इन भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने की मांग की। इस संबंध में जिला कलक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में प्रतिदिन सांय 6 से 8 तक विद्युत कटौती रहती है। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशत किया।
गांव की स्कूल में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने की मांग पर जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्या संबल योजना के तहत बीएड योग्यताधारियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं तथा शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इनकी नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, वहां स्मार्ट टीवी उपलब्ध करवाए गए हैं। इन स्मार्ट टीवी का अधिकतम उपयोग हो। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा सहजन फली के पौधे के औषधीय गुणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गर्भधारण से बच्चे के दो वर्ष तक होने तक के एक हजार दिनों के दौरान जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य और पोषण का विशेष ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *