बीकानेर। शहर में बुजुर्ग दंपति ने अपने बेटे और बहू पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। वही बुजुर्ग दंपति ने गंगा शहर थाने के पुलिसकर्मियों पर भी मारपीट के संगीन आरोप जड़े हैं। न्याय की आस में बुजुर्ग दंपति स्थानीय लोगों के साथ के एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पीड़ित दंपती ने बताया कि मुरली मनोहर मैदान में उसका आवास हैं। जहां वह अपने बेटे बहुओं के पास कभी-कभी रहने के लिए चले जाते हैं। इसी से नाराज होकर बेटे बहू ने बुजुर्ग मां-बाप से मारपीट कर धक्के देकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची गंगा शहर थाना पुलिस को बुजुर्ग ने शिकायत की तो उल्टे पुलिसकर्मी दंपति को ही धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया। वहीं थाना अधिकारी के अनुसार मामला आपसी विवाद का बताया गया है।