बीकानेर। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ विश्वनाथ मेघवाल का आज जनसंपर्क अभियान जारी रहा डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने आज 10 बीडी 1 बीएम माधोडिग्गी सामरदा सियासर दंतौर सम्मेवाला व करणीसर में जनसभा हुई। करणीसर गांव में खाजुवाला विधानसभा के राजपूत समाज ने बैठकर भाजपा उम्मीदवार डॉ विश्वनाथ मेघवाल को समर्थन दिया राजपूत समाज की जनसभा को संबोधित करते डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है हम सभी समाजों का सम्मान करते हैं आज राजपुत समाज मुझे समर्थन दिया है इसके मैं राजपुत समाज का आभार व्यक्त करता हूं भाजपा के संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) में सभी का ध्यान रखा गया है। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम किया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर अग्रसर है। भारत की गिनती अब विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थों में होने लगी है। उन्होंने कहा कि भारत में पूरी दुनियां का नेतृत्व करने की क्षमता है। यही वजह है कि आज संसार की नजरें भारत की तरफ हैं। डॉ मेघवाल ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो सभी खुशहाल होंगे। उन्होंने ने कहा कि स्थानीय विधायक अपने अहंकार में अपमान की भाषा बोल रहे हैं। इस चुनाव में जनता अपने अपमान का बदला लेकर रहेगी।
राजपुत समाज की जनसभा में पुगल गढ़ राजपरिवार के सदस्य एवं पुगल सरपंच सिध्दार्थ सिंह भाटी ने कहा खाजुवाला विधानसभा के सभी राजपूत समाज ने एक जाजम पर बैठकर निर्णय लिया है हम भाजपा के साथ जायेगे भाजपा एक ऐसी पार्टी जो राष्ट्रवाद की बात करती हैं सभी समाजों के साथ बैठकर समन्वय भाव से चलती हम राजपुत समाज भाजपा उम्मीदवार डॉ विश्वनाथ मेघवाल के साथ है तन मन धन से सहयोग करेंगे हम जब तक वोट बुथ तक नहीं पहुंच पाता हम सोहेगे नहीं
डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने किसी का बुरा नहीं किया अपने 10 साल के विधायक कार्यकाल में सभी को साथ लेकर चले
राजपुत समाज के वरिष्ठ भीमसिह राठौड़ ने कहा हमने अपने वचन के लिए शीश कटाए है हम भाजपा के डॉ विश्वनाथ मेघवाल को चुनाव में जिताने के राजपुत समाज के साथ अन्य समाजों से निवेदन कर भाजपा को विजय बनाने के लिए घर घर ढाणी ढाणी लोगों के पास जायेंगे
बैठक समाज वरिष्ठजन व युवा हजारों की संख्या शामिल हुए